Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2019: बिहार में 10वीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे 16 लाख 60 हजार बच्चों का रिजल्ट आज आ गया। इस बार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 80.73 रहा। लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा परिणाम देखने वाली वेबसाइट क्रैश हो गई है। जिसके चलते छात्रों को रिजल्ट देखने में खासी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि अब परीक्षा परिणाम शाम 6 बजे ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
कैसा रहा इस बार का रिजल्ट: माना जा रहा है कि इस बार का 10वीं बिहार बोर्ड का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में काफी अच्छा है। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 12 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए। इस बार कुल 2,90,666 छात्र प्रथम श्रेणी में जबकि 5,56,131 छात्र द्वितीय श्रेणी और 4,54,450 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए। आगे बात कुल पास छात्रों की करें तो ये आंकड़ा 13,20,036 का है। बता दें कि इस बार 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
रिजल्ट देखने का तरीका: बता दें कि 10वीं का रिजल्ट का देखने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें
1- सबसे पहले रिजल्ट जानने के लिए बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद 10वीं रिजल्ट के लिंक को को क्लिक करें।
3- परीक्षार्थी का रोल नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारियां भरें।
4- इसके बाद आप Bihar Board 10th Result 2019 को देख सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का इतिहास रचा दिया था। इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने अपना दबदबा कायम किया है।