Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2019: बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इस बार सावन राज भारती ने टॉप किया है। परीक्षा में कुल 16.6 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 13.20 लाख बच्चों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक 1418 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी।

नतीजों के लिए ये हैं वेबसाइटः 2019 की परीक्षा में करीब 16.60 लाख छात्रों ने शिरकत की थी। इनमें से 13.20 लाख बच्चे पास हुए हैं। सभी छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
biharboard.online
bsebssresult.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.ac.in
bsebinteredu.in.

ऐसा रहा टॉपर का रिजल्टः सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई के सावन राज भारती ने 486 अंकों के साथ टॉप किया है। उन्हें 97.2 फीसदी अंक मिले हैं। खास बात यह है कि पहले आठ पायदान पर सभी छात्र इसी स्कूल से हैं।

National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

 

ऐसे देखें रिजल्टः

– उपर्युक्त किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें।
– होमपेज पर ‘class 10 2019 result’ का टैब दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
– रोल नंबर डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद आप रिजल्ट देख पाएंगे।
– भारी ट्रैफिक के चलते कई बार वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आ जाती है। ऐसे में इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करें और पेज को रिफ्रेश करते रहें।

इस बार काफी जल्दी घोषित हुए नतीजेः इस बार बोर्ड ने काफी तेजी से रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पिछले साल 10वीं कक्षा के नतीजे 12 जून को घोषित किए गए थे। इस बार 80.73 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है। पास हुए 13,20,036 छात्रों में से 6,83,990 लड़के और 6,36,046 लड़कियां शामिल हैं।