भागलपुर के नाथनगर और बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर डिवीजन के दोनों ज़िलों में शनिवार से दफा 144 लगा दी गई है। साथ ही चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता पूरे डिवीजन में लागू हो गई है। नाथनगर और बेलहर में उपचुनाव यहां के जदयू विधायक अजय मंडल और बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद निर्वाचित हो जाने की वजह से हो रहा है। भागलपुर के ज़िलाधीश प्रणब कुमार ने शनिवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 23 सितंबर से नामंकन शुरू हो जाएगा। जिसकी 30 सितंबर अंतिम तारीख है। एक अक्तूबर को जांच और तीन को वापसी की तारीख है। 23 को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 187 भवनों में 307 मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां कुल 316723 मतदाता वोट डालेंगे। 369 बैलेट और इतनी ही कंट्रोल यूनिट मतदान के लिए तैयार है। चार सौ वीवीपैट भी रहेंगे। निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा के लिहाज से सभी बूथों पर शस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की मांग मुख्यालय से की गई है।

गंगानदी के बढ़ते जलस्तर पर पूछे गए सवाल पर डीएम ने कहा कि नौगछिया की पांच पंचायतों को जलस्तर बढ़ने से खतरा मंडरा रहा है। इधर एनएच80 सबौर-घोघा सड़क पर गंगानदी का पानी आने से खनकीत्ता ग़ांव पर दबाव बना है। सुरक्षा के ख्याल से पुलिस बल तैनात कर वहानों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।

साथ ही सभी अधिकारियों को चौकस रहने को कहा है। नावों का परिचालन किया जा रहा है। शहर के हवाई अड्डा, विश्वविद्यालय और आसपास की स्कूलों में दियारा इलाके के लोग जानमाल के साथ शरण लिए है। विश्वविद्यालय परिसर में भी गंगानदी का पानी प्रवेश कर गया है। बाबजूद इसके ज़िला प्रशासन सतर्क है।