रियलटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन रविवार रात खत्म हो गया। इसमें टीवी कलाकार दीपिका कक्कड़ ने क्रिकेटर श्रीसंथ को हराकर खिताब जीता, लेकिन 20 लाख रुपए लेकर शो छोड़ने वाले मुजफ्फरपुर के आथर गांव निवासी दीपक भी काफी चर्चा में रहे। शो खत्म होने के बाद दीपक अपने पिता से मिले। इस दौरान पिता ने बताया, ‘‘मैंने 3 हजार रुपए कर्ज लेकर दीपक को ऑडिशन के लिए दिल्ली भेजा था। आज बेटे की वजह से मुझे मुजफ्फरपुर के कलेक्टर और बड़े अधिकारी तक जानते हैं। अगर हर गांव में दीपक जैसा लड़का हो तो देश की हालत बदल जाएगी।’’
घरवाले मिले तो छलकने लगे आंसू : बिग बॉस के पांचों फाइनलिस्ट शो खत्म होने पर करीब साढ़े तीन महीने बाद अपने-अपने घरवालों से मिले। इस दौरान सभी के आंसू छलक पड़े। 20 लाख रुपए लेकर शो से बाहर होने की वजह सलमान ने दीपक से पूछी। दीपक ने बताया, ‘‘मुझे अपनी बहन की शादी करनी है। ऐसे में मैंने जो फैसला किया, वह उचित है।’’
टॉप-3 में सबसे कम वोट दीपक को ही मिले : दीपक के पिता ने कहा, ‘‘बेटे ने जो फैसला किया, वह अच्छा है। उस पर सलमान जैसे बड़े भाई का हाथ है।’’ वहीं, सलमान खान ने शो में शामिल लोगों से पूछा कि क्विट करने का दीपक का फैसला कितना सही है? 5 लोगों ने दीपक के कदम को सही बताया। वहीं, 2 लोगों ने कहा कि यदि दीपक क्विट नहीं करते तो फाइनल जीत सकते थे। हालांकि, शो के टॉप-3 में सबसे कम वोट दीपक को ही मिले थे।
संगीत से जुड़ा बॉलिवुड कनेक्शन : आथर गांव के किसान परिवार में जन्मे दीपक की शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई थी। एलपी शाही कॉलेज से इंटर के बाद उन्होंने एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बीबीए किया। बचपन से संगीत के प्रति दिलचस्पी रखने वाले दीपक सलमान खान के फैन हैं। बिग बॉस में इस बार 17 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जबकि 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इनमें मेन कंटेस्टेंट करणवीर वोहरा, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, नेहा पेंडसे, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, सृष्टि रोडे, सोमी खान, सबा खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी वाणी, कृति वर्मा, रोशमी बानिक और श्रीसंथ रहे। वहीं, वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाने वालों में सुरभि राणा, मेघा धाड़े और रोहित सुचांती शामिल थे।