राजस्थान के स्नातक व उसके समकक्ष डिग्रीधारी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में पात्र बेरोजगार युवा को 3500 रुपए मासिक तक का बेरोजगारी भत्ता मिलता है। यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रदेश के स्रातक व उसके समकक्ष डिग्री धारी योग्यता प्राप्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक फरवरी 2019 से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार ने राज्य में स्रातक बेरोजगार युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने के लिए पहले ही चल रही अक्षत योजना के नाम में बदलाव कर ”मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजन” एक फरवरी 2019 से लागू की है। इसके लिए लाभार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
योजना के तहत पात्र बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुष प्रार्थी को तीन हजार रुपए प्रतिमाह व महिला तथा विशेष योग्यजन लाभार्थी को 3500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। यह राशि दो साल तक या खुद का रोजगार मिलने तक मिलेगी। गौरतलब है की राज्य के सीएम बनने से पहले ही अशोक गहलोत ने ऐलान कहा था कि अगर वह वह सरकार में आए तो युवाओं के लिए बेरोजगार भत्ता का देंगे।
उन्होंने राज्य के सभी बेरोजगारों को हर महीने 3000-3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के वादा किया था। इसके तहत बेरोजगार लड़कों को हर महीने तीन हजार और लड़कियों को 3500 रुपए मिलेंगे। यह रकम एक मार्च से सभी बेरोजगारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था।
बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 600 रुपये देने की शुरुआत भी मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ही की थी जिसे मेनिफेस्टो में बढ़ाकर हमने 3500 किया था, अब 1 मार्च से लड़कों को 3000 और लड़कियों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। #Rajasthan pic.twitter.com/yOE1WGxmFL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 31, 2019
हालांकि, यह भत्ता सिर्फ उन्हीं बेरोजगारों को मिलेगा, जिन्होंने खुद को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करा रखा है। सीएम गहलोत ने यह घोषणा गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करते वक्त की।
भाषा के इनपुट के साथ ।