राजस्थान के भरतपुर जिले में चामंडा माता मंदिर इलाके में तेज आंधी में एक शादी घर की दीवार ढह गई। इस हादसे में चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 28 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरा जश्न का माहौल मातम में बदल गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, अन्नपूर्णा शादी घर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए। मृतकों में, 11 पुरूष, आठ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं।
कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंदरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि तेज आंधी की वजह से मैरिज हॉल की कमजोर दीवार गिरी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा मैरिज हॉल भरतपुर जिले के सेवर रोड पर स्थित हैं, जहां पर बारातियों के डिनर का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान यह दीवार गिर गई। इसके बाद यह माहौल पूरी तरह से शोक में बदल गया। यह बारात जयपुर से आई थी।
#UPDATE: Total 25 people have lost their lives in the wedding hall collapse incident in Rajasthan's Bharatpur last night
— ANI (@ANI) May 11, 2017
