लोकसभा में वीडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मान पर लोकसभा में शूट कर वीडियो के जरिए संसद की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां लीक करने के आरोप में पहले ही दूसरी पार्टियों के नेता तीखे प्रहार कर रहे हैं। और अब खबर आ रही है कि उनकी पार्टी के सस्पेंडिड लीडर सांसद हरिंदर खालसा ने मान को टारगेट किया है। उन्होंने आप आदमी पार्टी के सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा की मान की सीट से शराब की स्मेल आती है। हरिंदर ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस बात की शिकायत की है और अपनी सीट बदलने के लिए कहा है।

हरिंदर खालसा ने कहा, ‘मैंने स्‍पीकर से यह कहा है कि मेरा डिविजन नंबर 495 है और डिविजन नंबर 496 पर भववंत मान हैं और कहा मैंने तो उनका नाम भी नहीं लिखा। मैंने तो कहा कि उधर से बहुत गंदी शराब की स्‍मेल आती है। आई एम 69 Old Year। सिख हूं मैं। सुबह पाठ पूजा करके आता हूं। और सुबह सुबह दारू की गंदी स्‍मेल की बौछार इधर पड़ती है तो मेरे को कई बार लगता है कि उल्‍टी हो जाएगी।

वे यहीं तक नहीं रुके उन्होंने एक सांसद शराब पीकर आए और दूसरा सांसद उल्‍ट‍ियां करे तो इतनी ज्‍यादा तो भाई बंदगी नहीं दिखानी चाहिए। मैं तो इतनी नहीं दिखा सकता। तो मैंने कहा कि मेरी सीट बदल दो। और उन्‍होंने मुझे आश्‍वासन दिया है कि वो मेरी सीट बदल देंगे।