पश्‍च‍िम बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने शनिवार को सत्‍ताधारी तृणमूल को चुनौती दे डाली। घोष ने कहा कि भले ही उनके तीन विधायक जीते हों, लेकिन वे तृणमूल को चुनौती देने के लिए काफी हैं। घोष ने कहा, ‘हम उनके (तृणमूल कांग्रेस) बिजली कनेक्‍शन और वाटर सप्‍लाई काट देंगे, उन्‍हें घर में घुसकर मारेंगे, हम देखेंगे कि वे क्‍या कर लेते हैं। हमारे पास आरएसएस की ट्रेनिंग है। हम अपने खाली हाथों से गर्दन तोड़ने में सक्षम हैं।’

बता दें कि दिलीप घोष इससे पहले भी विवादास्‍पद बयान दे चुके हैं। उन्‍होंने जाधवपुर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को बेशर्म और स्‍तरहीन करार दिया था। इसके अलावा, देशद्रोहियों को छह इंच छोटा करने की भी धमकी दी थी।