जनपद के दिल्ली रोड स्थित कॉरपोरेशन बैंक में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े 17 लाख रुपए की डकैती डाल कर फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे सहारनपुर जनपद और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। बैंक के गार्ड गणेश ने गोली चलाई तो बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी। घायल गार्ड गणेश को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर एक बदमाश के भी गोली लगी है। सहारनपुर जनपद के दिल्ली रोड़ स्थित कॉरपोरेशन बैंक में आवास विकास सहारनपुर से एक व्यक्ति नौ लाख रुपए नगद जमा कराने के लिए पहुंचा। इसके कुछ ही देर बाद तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए छह बदमाश तेजी से बैंक के अंदर घुस गए।
सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को आतंकित करते हुए पहले तो उक्त ग्राहक से 9 लाख रुपए लूट लिए और फिर नगद काउंटर से भी पैसे लूट लिए। बैंक के गार्ड ने बदमाशों पर गोली चला दी। जो एक बदमाश के हाथ में लग गई। इससे पहले की गार्ड दूसरी गोली चलाता उससे पहले ही बदमाशों ने गार्ड पर दनादन फायर कर दिए। एक गोली गार्ड के कंधे में लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में हथियारों को हवा में लहाराते हुए आराम से मौके से लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई। सहारनपुर जनपद के एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि एक बदमाश को गोली लगी है।
पुलिस बदमाशों का लगातार पीछा कर उन्हें तलाश करने में लगी हुई है। एसएसपी तिवारी ने बताया कि पूरे सहारनपुर जनपद में नांकेबंदी करा दी गई है। मौके पर पहुंचे सहारनपुर रेंज के डीआइजी जितेंद्र कुमार शाही ने जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस टीम को दिशा-निर्देश दिए हैं। बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक के गार्ड ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों से लोहा लेने की पूरी कोशिश की थी। जिस दौरान उसने एक लुटेरे को गोली भी मारी। इसके बाद दूसरे लुटेरों ने उस पर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बैंक में तलाशी शुरू कर दी। बैंककर्मियों को लगा कि लुटेरे अभी बैंक में और लूट करेंगे। बैंक में 50 लाख रुपए नगद रखा हुआ था। लेकिन बदमाश कुछ और ही तलाश रहे थे। दरअसल वह सीसीटीवी की डीवीआर ढंूढ रहे थे। काउंटर के नीचे लगे डीवीआर को लुटेरों ने तलाश ही लिया और उसे उखाड़कर अपने साथ ले गए। हालांकि सहारनपुर जनपद के एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि बैंक के डीवीआर की रिकार्डिंग आन लाइन है और रिकार्डिंग को मंगाया जा रहा है।
करंट से बिजली कर्मी की मौत : जनपद के नानौता क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर में एक युवक की पंजाब के होशियारपुर में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
नानौता क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर का युवक विकास पुत्र जरनैल सिंह पंजाब के होशियापुर में विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात था। रविवार शाम विकास बिजलीघर से शटडाउन लेकर बिजली के एक पोल पर लाइट ठीक कर रहा था। अचानक लाइन में करंट आने से विकास को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने होशियापुर विद्युत विभाग पर बिना किसी सूचना के करंट चालू करने की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग को विकास की मौत का जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

