संदिग्ध आईएसआईएस माड्यूल में कथित संलिप्तता को लेकर एनआईए द्वारा पांच युवकों को गिरफ्तार करने के बीच, केन्द्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज कहा कि आतंकवाद का धर्म से कोई ‘‘संंबंध’’ नहीं है और दोनों को बिल्कुल भी जोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी की ‘‘राजनीति’’ की निंदा की। ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी गिरफ्तार युवकों को कानूनी मदद उपलब्ध कराएगी। दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘आतंकवाद को धर्म से कोई संबंध नहीं है और इसे धर्म से बिल्कुल भी जोड़ा नहीं जाना चाहिए। आतंकवाद का उद्देश्य केवल मानवता को खत्म करना है और सभी मानवों को आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।’’