गुवाहाटी पुलिस ने विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया के अगले दो महीनों तक यहां किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक होने पर आज पाबंदी लगा दी। दरअसल , पुलिस को आशंका है कि उनके भडकाऊ भाषण शांति व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं। गुवाहाटी पुलिस आयुक्त हीरेन चंद्र नाथ ने तोगड़िया की यात्रा की योजना और आज से लेकर 19 जुलाई तक यहां कई कार्यक्रमों में उनके शरीक होने के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। इन कार्यक्रमों का आयोजन तोगड़िया के नवगठित संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) कर रही है।

नाथ ने कहा है कि हिंदुत्व नेता संवेदनशील और भड़काऊ भाषण देते रहे हैं । इस तरह के भड़काऊ भाषण धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को भड़का सकते हैं और उनके बीच असुरक्षा की भावना पैदा कर सकते हैं। इससे कानून – व्यवस्था में खलल पड़ने की आशंका है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि तोगड़िया को आईटीए मचखोवा आॅडीटोरियम में प्रस्तावित कार्यक्रमों को , या 19 जुलाई को गुवाहाटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करने की इजाजत दी जाती है तो यहां और इलाके में शांति व्यवस्था में खलल पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि तोगड़िया के किसी संभावित भड़काऊ भाषण से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के अंतिम मसौदा के प्रस्तावित प्रकाशन के दौरान भी स्थिति प्रभावित हो सकती है।
नाथ ने तोगड़िया को एएचपी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से दूर रहने का निर्देश दिया। साथ ही , बगैर उपयुक्त इजाजत के मीडिया के किसी भी माध्यम से कोई बयान देने से बचने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह आदेश गुवाहाटी पुलिस कमिश्ननरी क्षेत्र में 17 जुलाई से दो महीनों तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने समूचे गुवाहाटी में एएचपी के सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। हालांकि , नाथ ने कहा कि तोगड़िया यदि उनके आदेश से असंतुष्ट हैं तो वह आपत्ति दर्ज कराने के लिए उनके समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।