यूपी के बलिया जिले में बीमार पत्नी की इलाज के लिए सिपाही ने छुट्टी मांगी तो थानेदार ने डॉटकर भगा दिया। दो दिन बाद वह हेड मोहर्रिर से डाक लेकर रात में घर के लिए रवाना हुए, लेकिन पहुंचने से पहले ही पत्नी की मौत हो गई। इस घटना पर हंगामा शुरू हो गया है। पीड़ित सिपाही ने बलिया के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिपाही की पांच माह की बेटी भी है। अब वह काफी परेशान है। सिपाही ने आरोप लगाया है कि छुट्टी मिल गई होती तो वह पत्नी का इलाज कराता और वह बच जाती। उसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांस्टेबल ने एक दिन का अवकाश मांगा था

बताया जा रहा है कि बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने में कांस्टेबल प्रदीप सोनकर ने 27 जुलाई 2024 के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी थी। उसका कहना था कि पत्नी की तबीयत काफी खराब है और उसको इलाज कराने के लिए जाना जरूरी है। लेकिन आरोप है कि थानेदार दिनेश पाठक ने उसको डांटकर भगा दिया। दो दिन बाद 29 जुलाई की रात वह हेड मोहर्रिर से डाक लेकर घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन पहुंचने से पहले ही पत्नी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस अधीक्षक ने सीओ दिया जांच का आदेश

इस घटना को लेकर लोगों में थानेदार के खिलाफ आक्रोश है। सोशल मीडिया में लोग आरोपी थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सीओ को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। उनका कहना है कि रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।