बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के गांधीनगर में गरबा में आने वालों पर गोमूत्र छिड़कने का अभियान शुरू किया है। उनका मानना है कि यह गैर-हिंदूओं को गरबा से दूर रखने के लिए एक अच्छा तरीका है। मंगलवार को बजरंग दल के सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर शहर के सेक्टर 11 में हो रहे एक गरबा आयोजन में वहां आने वालों पर गोमूत्र छिड़का। उन्होंने गोमूत्र के साथ गंगाजल मिलाया हुआ था। इसे पान के पत्ते से छिड़का जा रहा था। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। कईयों ने तो इसके विरोध में पुलिस तक बुला ली। इस आयोजन में बतौर मेहमान पहुंचे राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री केशाजी चौहान का स्वागत भी गोमूत्र छिड़कर किया गया।
अंग्रेजी अखबार अहमदाबाद मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बजंरग दल के गांधीनगर जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय के हवाले से लिखा है, ‘हम यह अभियान पिछले चार साल से चला रहे हैं। यह लव जिहाद और फ्लर्ट के लिए आने वालों को रोकने के लिए शुरू किया था। पहले हम केवल माथे पर तिलक लगाते थे, लेकिन बाद में महसूस किया कि गोमूत्र गैर-हिंदुओं को इन फंक्शन से दूर रखेगा। इसलिए हमने गोमूत्र छिड़कना शुरू कर दिया। हमें विश्वास है कि गैर-हिंदू हमें यह नहीं करने देंगे।’
वीडियो में देखें- रक्षा मंत्री ने कहा- नहीं देंगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत
उपाध्याय पिछले 15 वर्षों से बजरंग दल के साथ जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में काम करने वाले 300 युवाओं की फौज है। इसके लिए पुलिस की मंजूरी के बारे में पूछने पर उपाध्याय ने बताया, ‘हमें पुलिस की मंजूरी की जरूरत नहीं है। हम हमारे धर्म की सेवा कर रहे हैं। इससे आयोजकों को भी कोई दिक्कत नहीं है।’
Read Also: गुड़गांव: ‘हिंदू क्रांति दल’ के विरोध के बाद पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का कंसर्ट हुआ रद्द
वहीं गांधीनगर शहर के बजरंग दल के अध्यक्ष शक्तिसिंह जाला ने कहा, ‘अगर कोई अपने ऊपर गोमूत्र नहीं छिड़कने देता है तो जरूरत पड़ने पर हम उसे बाहर भी फेंक देते हैं। हम जो काम कर रहे हैं, वह कानूनी है। हमें पुलिस शिकायत का डर नहीं है। हमनें पांच से आठ टीमें बनाई हुई हैं, जो कि शहर में अलग-अलग जगह जाती हैं।’