अखिलेश यादव सरकार के कद्दावर मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पीएम बनने के लिए जो योग्यताएं होनी चाहिए, वो सभी उनमें है। हालांकि, उन्होंने व्यंग्यभरे लहजे में कहा कि हां मुझमें एक कमी है, मैं एक मुस्लिम हूं। उन्होंने कहा कि “मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए देश कैसे चलता है?’ खान ने जोर देकर कहा कि ‘प्रधानमंत्री बनने के लिए मुझमें सारी खूबियां हैं, मैं अनुभवी और शिक्षित हूं।’ आजम खान अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उरी हमले पर उनकी राय में केन्द्र सरकार की क्या नीति होनी चाहिए तो आजम खान ने कहा कि मैं जो कहता हूं उसके आधार पर कोई नीति नहीं बनाई जा सकती जिससे कि उरी हमले से निबटा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से कहेंगे कि वो मुझे पीएम बनाने के लिए रणनीति बनाएं। जब आजम खान से उनके विरोधियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका काम भौंकना है, वो भौंकते रहें। उनकी हरकत का उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Read Also बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे आजम खान, दो बार कर चुके हैं मायावती से मुलाकात
[jwplayer Azo3zNZ8]