Azam Khan News: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही है। आजम खान के रामपुर से लखनऊ तक उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है उनमें लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि जिस समय आयकर विभाग छापेमारी कर रहा था उस वक्त आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे।

बता दें कि आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। ईडी की टीम भी आजम खान के ठिकानों पर जाकर पूछताछ कर चुकी है।

6 महीने पहले आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी। तंजीन फातिमा के बैंक खातों में भी तमाम गड़बड़ियां जांच में सामने आई थीं और इन खातों में तमाम संदिग्ध लेन-देन का पता चला था साथ ही जौहर ट्रस्ट से हुए तमाम संदिग्ध लेन-देन का भी पता चला था।