कश्मीर के तंगधार और अखनूर में एलओसी पर आतंकी हमला हुआ है। वहीं मेंढर की सेना चौकी पर भी भारी गोलीबारी हुई है। बीएसएफ पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का कड़ा जवाब दे रही है। गुरुवार तो पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए हैं। हमले में शहीद होने वाले जवानों के घरों में मातम पसरा है।  मामले की जानकारी के लिए ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ अधिकारी से फोन पर बात की। फिलहाल मेंढर की चौरी पर भारी बल की तैनाती की गई है। हाल ही DG बीएसएफ ने अजीत डोभल एनएसए को जानकारी है। वही एनएसए ने जवानों को पाक का मुंहतोड़ जबाव देने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय उच्चाधिकारी सुरजीत सिंह को पाकिस्तान छोड़ने को कहा है। पाक पीएम नवाज शरीफ का बयान आया है कि भारत की ओर से सीजफायर का उलंघ्घन किया गय़ा। वहीं भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओऱ से शाम बजे से लगातार मोर्टार से हमला जारी है। सुंदरबनी सेक्टर में पाक की ओर भारी फायरिंग जारी है। बीएसएफ की ताबड़तोड़ फायरिंग से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पाक में कई टावर तबाह हो गए हैं।