माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद अब उसके वकील विजय मिश्रा प्रयागराज पुलिस के निशाने पर हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक बिजनेसमैन को डरा धमकाकर 3 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि विजय मिश्रा ने एक बिजनेसमैन मोहम्मद सईद को डराया धमकाया और अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग की। मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। सईद ने कहा कि 20 मई को विजय मिश्रा ने फोन करके उन्हें धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने 21 मई को पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का दावा है कि विजय मिश्रा जनवरी में सईद की दुकान से प्लाईवुड और सनमायका लेकर गए थे, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। विजय मिश्रा ने सईद से कहा कि वह इंस्टॉलमेंट में पैसों का भुगतान कर देंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो 17 मई को सईद के स्टाफ ने फोन करके पैसों का भुगतान करने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता ने कहा कि मिश्रा ने पैसे देने के बजाय उन्हें डराना और धमकाना शुरू कर दिया। एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने कहा कि 20 मई को मिश्रा ने उन्हें कॉल किया और अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के नाम पर धमकाया। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि मिश्रा ने उन्हें 3 करोड़ रुपये देने के लिए भी कहा था।
अतीक अहमद की पिछले महीने की 15 तारीख को प्रयागराज में एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल चेकअप के लिए एक अस्पताल ले जाया गया। तभी मीडियाकर्मी दोनों से अतीक के बेटे असद के जनाजे में शामिल होने को लेकर सवाल करने लगे। वहां मीडियाकर्मी बनकर आए तीन युवकों ने दोनों पर फायरिंग कर दी और अतीक व अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। इससे 2 दिन पहले ही अतीक का बेटा असद अहमद पुलिस एनकाउंटक में मारा गया था। वह उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था और उसकी हत्या की फुटेज में गोली चलाते हुए देखा गया था। उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी, जो राजू पाल हत्याकांड का आरोपी था। राजूपाल हत्याकांड में अतीक मुख्य आरोपी था। अतीक को उमेश पाल किडनैपिंग केस में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और उसकी हत्या के आरोप में सुनवाई के लिए उसे प्रयागराज लाया गया और इसी दौरान अतीक की हत्या हो गई। इसके अलावा, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी आरोपी है, जो फिलहाल फरार है।