असम के तिनसुकिया में बुधवार को एक कैश वैन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एक की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। हमले के लिए उल्फा उग्रवादियों पर शक किया जा रहा है। हमले में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वैन कैश लेकर जा रही थी, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वैन जिले के पेनग्री इलाके में चाय बागानों के कर्मचारियों के लिए कैश लेकर जा ही थी। वैन पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह रिजर्व फॉरेस्ट इलाके से गुजर रही थी। मृत की पहचान अभिजीत पॉल के रूप में हुई है। हमले में जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में जो घायल हुए हैं, वे असम टी प्लांटेशन सिक्यूरिटी फोर्स के सुरक्षाकर्मी थे। हमले की जानकारी मिलने के बाद सीनियर जिला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दें, पीएम मोदी ने 500 और एक हजार रुपए के नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद से नए नोट बैंकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इस दौरान बैंकों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। बैंकों और कैश वैन लूटने की संभावना जताई जा रही थी। इसको लेकर बैंक और कैश वैन की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। पीएम मोदी ने यह ऐलान करते हुए कहा था कि इससे भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।