मुंबई की एक मॉडल ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अलताफ मर्चेंट पर फिल्म में रोल देने के बहाने रेप और ड्रग्स की लत लगाने का आरोप लगाया है। मॉडल जो फिलहाल रिहेब सेंटर में भर्ती है उसने बताया कि अलताफ ने पहले उसे ड्रग्स की लत लगा दी फिर उसका रेप करता रहा। 32 साल की इस मॉडल ने मिड डे नाम के अखबार से बातचीत में सब बताया है। मॉडल ने कहा कि 2013 में किसी दोस्त ने उसे अलताफ से मिलवाया था। मॉडल के मुतबिक उस वक्त अलताफ में अपनी असली पहचान छिपाते हुए कहा था कि वह एक फिल्म प्रड्यूसर है। मॉडल को लगा कि वह उसे करियर बनाने में मदद कर सकता है।इसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगी।
मॉडल ने बताया कि एक दिन जब वह अलताफ के घर पहुंची को वहां पर कई सारे लोग (खासकर युवा) मौजूद थे। मॉडल ने बताया कि वह उन सब लोगों को देखकर हैरान रह गई क्योंकि सब के सब ड्रग्स ले रहे थे। तब अलताफ ने दवाब डालकर उसको भी ड्रग्स दे दिया।
मॉडल ने यह भी बताया कि एक दिन अलताफ उसे बालों से पकड़कर जबरन अपने कमरे में भी ले गया। जहां पर उसने उसको जबरन कोकीन खिला दी। इससे उसकी नाक में से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। जिसके बाद अलताफ ने उसके साथ बलात्कार किया। मॉडल ने बताया कि उसे अगले दिन होश आया तो उसे चक्कर आ रहे थे और उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी दर्द हो रहा था।
मॉडल ने बताया कि सब कुछ जानते हुए वह कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उसे ड्रग्स की लत लग चुकी थी। फिर एक बार जब वह अलताफ के घर में ड्रग्स की तलाश कर रही थी तब उसे वहां पर महिलाओं की अश्लील सीडी और फोटोज मिले जिन्हें देखकर वह डर गई। इसके बाद वह वहां से भागकर अपने घर आ गई। मॉडल का आरोप है कि उसके चले जाने पर अतलाफ फोन पर अपने राजनीतिक संबंधों की धमकी देता था।
फिलहाल मॉडल फरवरी से रीहैब सेंटर में भर्ती है और अलताफ अग्रिम जमानत की अर्जी देकर बाहर है।