मशहूर सिंगर आशा भोंसले अरुणांचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में दुर्गम इलाकों में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का हौसला बढाने के लिए गाना गाएंगी। अपनी आवाज के चलते 6 दशकों तक हिंदी फिल्म संगीत के क्षेत्र में दबदबा रखने वाली 82 वर्षीय सिंगर ने अपनी ओर से इसकी पेशकश की है।

Read Also: Raman Raghav 2.0 का ट्रेलर रिलीज, सनकी खूनी बने हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान आशा जी ने उन्हें यह पेशकश की। उन्होंने कहा, “यह बात मेरे दिल को छू गई कि उन्होंने सीमा पर हमारे जवानों के लिए गाना गाने की मुझसे पेशकश की। उम्मीद है कि हम सितंबर-अक्तूबर में कुछ सीमा चौकियों पर उन्हें ले जाएंगे।”

Read Also: अमिताभ बच्‍चन की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स का मामला खोलने का दिया आदेश

आशा के वाघा सीमा पर भी जाने की संभावना है। रिजीजू ने कहा, “मैं आशा जी के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं। उनकी इस पेशकश के लिए मैं उनका आभारी हूं।” गौरतलब है कि आशा को हिंदी सिनेमा में सबसे बेहतरीन बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने गायिका के तौर पर अपना करियर 1943 में शुरू किया और छह दशक से भी अधिक समय तक वह छाई रहीं।