एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लखनउच्च् में दशहरा आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जय श्रीराम’ कहने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की असली मंशा ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने’ की है। ओवैसी ने यहां कहा, ‘‘वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी जनसभा में धार्मिक नारा लगाया है।…भारत ने कई प्रधानमंत्री देखे और आगे भी देखेगा, लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने धार्मिक नारा नहीं लगाया।’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी भारतीय थोड़ी देर के लिए सोचें कि अगर कोई नमाजी टोपी और लंबी दाढ़ी वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन जाता है और ‘अल्ला हो अकबर’ कहता है तो सारे चैनल खबर चलाएंगे कि भारत इस्लामी देश बन गया। परंतु अगर मोदी ‘मजहबी’ नारा लगाते हैं तो कोई कुछ नहीं कह रहा है।’ ओवैसी ने कहा, ‘‘आप का असली मकसद ये है कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र में तब्दील कर दिया जाए।’ वह समान नागरिक संहिता और तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार के रूख के विरोध में अपनी पार्टी की ओर से आयोजित धरने में बोल रहे थे।
ओवैसी ने ‘जय श्रीराम’ बोलने को लेकर मोदी पर साधा निशाना
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लखनउच्च् में दशहरा आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जय श्रीराम’ कहने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया....
Written by एजंसी
हैदराबाद

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-10-2016 at 23:26 IST