दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मानहानि के एक मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांग ली है। आप के अन्य नेता आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी ने भी माफी मांगी, लेकिन मामले में सह-आरोपी आप नेता कुमार विश्वास ने माफी मांगने से इनकार किया है। केजरीवाल इससे पहले अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, उनके बेटे अमित सिब्बल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मानहानि के अलग-अलग मामलों में माफी मांग चुके हैं। सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं संजय सिंह, आशुतोष, दीपक वाजपेयी व राघव चड्ढा की तरफ से एक संयुक्त याचिका दायर कर मानहानि के मामले के निपटारे का अनुरोध किया गया। केजरीवाल और आप नेताओं के अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद यह याचिका दायर की गई है। कुमार विश्वास की तरफ से हालांकि वाद के निपटारे के लिए कोई याचिका दायर नहीं की गई है, इसलिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला चलता रहेगा।

आवेदन में कहा गया, प्रत्येक आरोपी (केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशुतोष और दीपक वाजपेयी) ने शिकायतकर्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया में लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से वापस ले लिया है और माफी मांगी है। आवेदन में कहा गया, आरोपियों द्वारा मांगी गई माफी को शिकायतकर्ता ने स्वीकार कर लिया है और इसके मद्देनजर शिकायत पर आगे कार्यवाही नहीं करने की इच्छा व्यक्त की है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कहा कि जेटली और केजरीवाल द्वारा अपने-अपने वकील के माध्यम से दायर आवेदनों पर मंगलवार को विचार किया जाएगा। जेटली ने पिछले साल पांच अगस्त को केजरीवाल और अन्य आप नेताओं- कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशुतोष और दीपक वाजपेयी के खिलाफ ‘झूठे, परिवादात्मक और अपमानजनक’ आरोप लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि आप नेताओं के बयान से उनकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

अदालत में मुकदमा खारिज करने की अपील के पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने अरुण जेटली को पत्र लिखकर माफी मांगी। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, मैंने पाया है कि मुझे गलत सूचनाएं प्राप्त हुईं जिसके आधार पर मैंने आरोप लगाए। इसलिए मैं अपने सभी आरोपों को वापस लेता हूं और मेरे आरोपों से आपको और आपके परिवार के सम्मान को जो क्षति पहुंची है उसके लिए माफी मांगता हूं। यद्यपि हम दोनों दो अलग दलों से हैं, लेकिन हमें इस अदालती झगड़े को समाप्त कर देश के लोगों की सेवा करनी चाहिए। इसके साथ ही केजरीवाल ने मामले में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के वक्तव्य से भी खुद को दूर किया है।

‘माफीनामे के लिए विश्वास से संपर्क साधा गया था’

पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मामले में माफी मांगने से इनकार किया है। उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया, कुमार विश्वास माफी नहीं मांगेंगे। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में हिस्सा लेने की वजह से देश भर के हजारों कार्यकर्ताओं पर जो मुकदमे चल रहे हैं, उनको कौन खत्म करवाएगा? आंदोलन से जन्मी इस पार्टी से लाखों करोड़ों लोग जुड़े थे, उन पर जो मुकदमे हुए हैं, वह भी कहीं न कहीं पार्टी की जिम्मेदारी है, उनको भी पार्टी खत्म करवाए। सूत्रों के मुताबिक, कुमार विश्वास से माफीनामे के लिए पार्टी की तरफ से संपर्क किया गया था। विश्वास की तरफ से हालांकि वाद के निपटारे के लिए कोई याचिका दायर नहीं की गई है, इसलिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला चलता रहेगा। पिछले महीने केजरीवाल द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगे जाने के बाद विश्वास ने कहा था कि वे अपने खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लड़ेंगे।