अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के एक छोटे बच्चे द्वारा राष्ट्रगान गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ट्विटर पर अनुपम बोरडोलोई नाम के एक यूजर ने बुधवार (8 मई) को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें इस वीडियो में एक छोटा बच्चा राष्ट्रगान को अपनी तुतलाती आवाज में गा रहा है। बता दें कि बच्चे के राष्ट्रगान के अंदाज को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।

ऐसा था गाने का अंदाजः बता दें कि वायरल होते वीडियो में एक बच्चा राष्ट्रगान गाते हुए दिख रहा है। गाने के दौरान उसकी तुतलाती आवाज के चलते राष्ट्रगान के कई शब्द समझ नहीं आ रहे लेकिन जिस अंदाज में बच्चे ने पूरा गान किया, उसकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। गाते समय बच्चा कभी पंक्तियों को भूल जाता तो कभी कुछ पंक्तियों को आपस में मिला देता। लेकिन जिस अंदाज और जोश से उसने राष्ट्रगान गाया, वो अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश के इस बच्चे का जन गण मन, आप सबसे प्यारी चीज देखेंगे और शेयर करेंगे।

National Hindi News, 11 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन: इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। देखते ही देखते इसके 14 हजार व्यूज हो गए हैं। 2 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है।