अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूस्खलन की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें चार लोग घायल भी हो गए। भूस्खलन राज्य के पश्चिमी कामेंग जिले में हुआ है। राहत-कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी मलबे के नीचे दबी लाशों को निकाला जा रहा है।
UPDATE: 5 dead, 4 injured in a landslide which took place in Arunachal Pradesh’s West Kameng district, earlier today. Rescue ops underway.
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
भूस्खलन में पांच आईबी ऑफिसर भी गायब हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
UPDATE: Search and rescue ops underway for 5 IB officials who went missing after landslide hits Arunachal Pradesh’s West Kameng district.
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
बता दें, शुक्रवार दोपहर में उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गई। यहां एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। राज्य के अन्य जिलों में भी बादल फटने की घटनाएं आई हैं, जिनमें कई लोग घायल हो गए।
Read Also: उत्तराखंड: चमोली-पिथौरागढ़ में बादल फटने से 30 मरे, अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर