UP Mosque Demolished: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 300 साल पुरानी मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया है। नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए यह कार्रवाई की गई है। पानीपत-खटीमा नेशनल हाइवे पर चल रहे चौड़ीकरण के काम के बीच यह मस्जिद आ रही थी, जिसके लिए कई बार प्रशासन ने खुद लोगों से इसे हटाने के लिए कहा था, लेकिन चेतावनी पर गौर नहीं किया गया। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर से मस्जिद को जमींदोज कर दिया।
यह मस्जिद शेरनगर गांव में स्थित थी। सदर के एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले लोगों से कई बार मस्जिद को कहीं और शिफ्ट करने के लिए कहा गया, लेकिन दिए गए समय तक मस्जिद को नहीं हटाया गया। इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई। अधिकारी ने यह भी बताया कि सरकारी जमीन पर बने दो और अवैध निर्माणों को भी हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई विकास के लिए की जा रही है ताकि नेशनल हाइवे को चौड़ा किया जा सके।
उन्होंने आगे कहा, “ये 709 एडी, जो पानीपत-खटीमा के नाम से जाना जा रहा है, यहां हमारी तहसील के तीन गांव हैं, 2 गांवों में हमने पूर्ण रूप से ये अवैध निर्माण हटवा दिया। ये शेरनगर ऐसा गांव था, जिसमें अतिक्रमण अभी भी है। ग्राम समाज सरकारी भूमि पर ही निर्मित था और लोगों से बार-बार कहा भी जा रहा था। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के भी आदेश हैं कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में ना रहे। हम लोगों को सर्टिफिकेट भी देना पड़ता है कि कहीं अतिक्रमण नहीं है, तो उसी क्रम में इसे हटवाया जा रहा है।”
यह मस्जिद सरकारी जमीन के 1020 वर्ग मीटर पर बनी थी। अधिकारी ने बताया, “पहले भी मैंने इसे हटाने की व्यवस्था करने के लिए कहा था, लेकिन लोगों ने कुछ नहीं किया। इस कारण आज पर्याप्त पुलिस बल और राजस्व टीम के सहयोग से इसको हटवाया जा रहा है। यह विकास के लिए हो रहा है तो इसमें सबका सहयोग जरूरी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस मार्ग पर दो धार्मिक स्थल और हैं, जो बच रहे हैं वह भी जल्द ही हटाए जाएंगे। हाईवे निर्माण में जो अतिक्रमण है वह तो हटेगा ही लेकिन अधिग्रहण की गई जमीन पर जो निर्माण हैं और जिनके लिए पैसे दिए जा चुके हैं या देने की प्रक्रिया में हैं, उनको भी हटाना है।