सैनिकों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने से जुड़े दो वीडियो क्लिप्स सामने आने के बाद मंगलवार को कश्मीर में प्रदर्शन हुए। एक मामला शोपियां का है। इस घटना से जुड़े वीडियो में कथित तौर पर सैन्यकर्मियों द्वारा अपने बस ड्राइवर को पीटने के बाद बच्चे रोते नजर आए। दूसरा वीडियो श्रीनगर के बाहर के इलाके का है, जहां वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसवाला लहूलुहान नजर आता है। इस घटना में भी सैनिकों पर मारपीट का आरोप लगा। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सेना इस दो घटनाओं के मामले में ‘तथ्यों की पुष्टि’ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अफसर ने कहा, ‘एक केस दर्ज किया गया है। ट्रैफिक पुलिसवाले के मेडिकल रिपोर्ट में उसकी चोटें सामने आई हैं।’ पुलिस अफसर ने बताया, ‘सैन्यकर्मी और ट्रैफिक पुलिसवाले के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।’
पहले वीडियो में दिख रहे रोते बच्चे शोपियां के एक स्कूल के हैं। स्कूल के चेयरमैन ने आरोप लगाया, ‘बस स्कूल के लिए आ रही थी कि तभी सैनिकों ने ड्राइवर की पिटाई की। यह जगह स्कूल से महज 2 किमी दूर है।’ 34 साल के ड्राइवर गुलजार अहमद ने कहा, ‘जब मैं स्कूल के पास पहुंचा, मैंने सामने से कुछ आर्मी की गाड़ियों को आते देखा। मैंने कुछ बच्चों के लिए बस रोकी थी। मैंने सैनिकों को लोगों को सड़क पर पीटते देखा। अचानक, उनमें से एक ने अपनी लाठी से मेरे सिर पर ठीक मेरी आंख के नीचे मारा।’ ड्राइवर ने आरोप लगाया कि सैनिकों ने बस में सवार एक महिला टीचर को भी मारा। ड्राइवर के मुताबिक, ‘उन्होंने उसे बंदूक की बट से मारा। जब बच्चों से यह सब देखा तो उन्होंने रोना शुरू दिया। सैनिकों ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा।’
जहां तक दूसरे वीडियो क्लिप का सवाल है, इसमें नौगाम में कुछ सैनिकों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद एक ट्रैफिक पुलिस वाला लहूलुहान नजर आता है। बताया जा रहा है कि पुलिसवाला श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर तैनात था। घटना के तुरंत बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने नारेबाजी भी की।