उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार (14 जुलाई) को भारतीय सेना अपने पूरे दल-बल के साथ दिखाई पड़ी। अपने टैंकरों और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के साथ सेना यमुना नदी को पार करके दूसरी ओर पहुंची। इलाकाई लोगों के लिए यह नजारा किसी युद्धस्थल के नजारे जैसा था। बता दें कि यह पहली बार है जब भारतीय सेना ने शहर के बीचोबीच अभ्यास किया है। जानकारी के मुताबिक यह अभ्यास दुश्मन के देश के भीतर हमले की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।