हरियाणा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार एक के बाद एक मिनिस्टर अपना योगदान दे रहे हैं। हाल ही मनीष ग्रोवर ने डेरा सच्चा सौदा के लिए अपने विवेकाधीन कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्रोवर ने कहा, ‘गुरु डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मुझे पूरा आशीर्वाद है और वह युवाओं को आगे लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘इस अवसर पर हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने विवेकाधीन कोष से डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरुमीत राम रहीम को 11 लाख रुपये दे रहा हूं।’ तो वहीं दूसरी ओर इसी तरह खेल मंत्री अनिल विज ने भी घोषणा की थी। विज ने शनिवार को सिरसा में धार्मिक पंथ में 50 लाख रुपये का चंदा दिया था।
जबकि इससे पहले विजय गोयल ने भी राज्य में स्टेडियम बनाने के लिए 30 लाख रुपए का चेक दिया। अब विपक्ष डेरा पर अचानक बीजेपी की मेहरबानी पर सवाल खड़े कर रहा है।

