उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाओं के लिए अब दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं है। निगम ने स्वच्छता, सामुदायिक भवनों की बुकिंग और संपत्ति कर जमा करने जैसी सुविधाओं के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की है, जो दिल्लीवासियों के लिए सहूलियत भरा होगा। निगम ने अपने मौजूदा बजट में यह प्रावधान करने के साथ ही अपने सभी 261 पार्कों में व्यायामशाला शुरू करने पर जोर दिया है। साथ ही पूर्वांचल के लोगों को आकर्षित करने के लिए छठ पर्व पर घाटों की सफाई के लिए बजट में दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
उत्तरी निगम ने साल 2018-19 के बजट में कई ऐसे नए प्रावधान किए हैं जो राहत देने वाले हैं। मोबाइल ऐप 311 से नागरिक सभी सेवाओं का लाभ तो लेंगे ही साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। साफ-सफाई से संबंधित फोटो भेजकर की गई शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी के पास जाएगी। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की जानकारी भी ले सकेंगे। इस ऐप से पार्किंग, पेट्रोल पंप, समुदायिक भवन, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन, पुलिस स्टेशन, शौचालय आदि की जानकारी भी मिलेगी।
साप्ताहिक बाजार अब होंगे ‘नवोदय बाजार’
दिल्ली के कमोबेश सभी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब नवोदय बाजार के रूप में विकसित होंगे। इन बाजारों में व्यापारियों व ग्राहकों के लिए विशेष योजना बनाने पर बल दिया गया है। नवोदय बाजार रेहड़ी-पटरी वालों का पक्का पथ विक्रेता आजीविका सुरक्षा अधिनियम 2014 के तहत पक्का पंजीकरण कराया जाएगा। यह बदलाव अफसरशाही और भ्रष्टाचार को खत्म करने और बिना जमानत बैंक से कर्ज मिलने के नाम पर किया गया है। निगम का मानना है कि इससे हर महीने 15 से 20 करोड़ रुपए की आमदनी होगी।
माली हालत सुधारने पर रहेगा जोर
उत्तरी निगम अपनी माली हालत को सुधारने के लिए 261 पार्कों में 1845 उपकरण लगाकर व्यायामशाला शुरू करेगा। यह सुविधा पहले 91 पार्कों में 900 उपकरण लगाकर दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 68 अन्य पार्कों में 559 उपकरण लगाकर व्यायामशाला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निगम ने इसका खर्चा निकालने के लिए पार्कों में ही कियोस्क लगाने का फैसला किया है।

