Aligarh Muslim University News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ‘बीफ बिरयानी’ विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दो छात्रों और चीफ प्रोवोस्ट समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। AMU के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार दोपहर लंच में कथित रूप से ‘बीफ बिरयानी’ परोसने संबंधी सर्कुलर जारी होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में भमोला पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार धामा ने AMU स्टूडेंट मोहम्मद फैयाजुल्लाह, एक अन्य AMU छात्र मुजस्सिम अहमद और हॉल प्रोवोस्ट प्रोफेसर एफआर गौहर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

इलाके के CO अभय पांडे ने बताया कि घटना आठ फरवरी की है और करणी सेना ने इस संबंध में ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा, “हमने मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच की जा रही है।”

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम कर रही जांच

करणी सेना ने की सख्त एक्शन की मांग

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि AMU के सुलेमान हॉल में बीफ पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उन्हें AMU से निष्कासित किए जाने की मांग की है।

सर्कुलर को लेकर AMU प्रशासन ने रविवार को स्पष्ट किया था कि इसमें “टाइपिंग की गलती” है और आश्वासन दिया था कि जिम्मेदार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एएमयू प्रशासन ने कहा, “मामला हमारे संज्ञान में लाया गया था। हमने पाया कि सर्कुलर खाने के मेन्यू के बारे में था। हालांकि, इसमें टाइपिंग की स्पष्ट गलती थी। सर्कुलर तुरंत वापस ले लिया गया क्योंकि इस पर कोई आधिकारिक हस्ताक्षर नहीं था, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा हो रहा था।”

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्यों मांग रहे कैंपस में बंदूक ले जाने की परमिशन? वजह जानकर पकड़ लेंगे माथा