उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार को अपनी मां के साथ स्कूटी पर जा रही बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस पूरी घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची की मां को चोटें आई हैं। ये पूरी घटना नगला-कला हाईवे पर हुआ है। घटना के तुरंत बाद लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़ डाले और जमकर बवाल मचाया। घटना के बाद पहुंची पुलिस टीम की बाइक को भी गुस्साए लोगों ने जला दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस-

लोगों के गुस्से को देखते हुए वहां पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक ड्राइवर को ढूंढने में लगी हुई है। बता दें, इस दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था।

मृतक बच्ची की मां अपनी बेटी की ही स्कूल (गगन पब्लिक स्कूल) में टीचर हैं। इसी स्कूल में उनकी बेटी वंशिका तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। रोजाना मां अपनी बेटी वंशिका के साथ स्कूटी से स्कूल जाती थी। लोगों के मुताबिक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारी जिससे वंशिका ट्रक के नीचे आ गई। ड्रायवर ट्रक को रोकने के वजाय उसे चलाता रहा जिससे वंशिका की मौत हो गई।

इस घटना पर अपर जिलाधिकारी नगर एसबी सिंह का कहना है कि, ‘दुर्घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। लेकिन लोगों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी थी जिसकी वजह से गुस्साए लोगों ने पुलिस की डायल 100 की बाइक को आग लगा दिया।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आरोपी ड्रायवर फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल मां का अस्पताल में इलाज हो रहा है।’