हाल ही में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थीं। ऐसे में अब अजय देवगन ने उस ट्रोलिंग को लेकर जवाब दिया है। अजय ने कहा कि उन्हें ये बिलकुल पसंद नहीं कि उनके बच्चों की हर एक्टिविटी को कैप्चर किया जाए। बता दें कि न्यासा एयरपोर्ट पर अपनी शॉर्ट ड्रेस के चलते ट्रोल हुईं थीं।

स्टारकिड्स को मिल रहा अटेंशन: दरअसल बढ़ते सोशल मीडिया के चलते पैपराजी कल्चर को भी बूस्ट मिला है। ऐसे में न सिर्फ सेलेब्स बल्कि उनके किड्स की हर एक्टिविटी भी कैमरे में कैप्चर हो जाती है। हालांकि अजय देवगन को यह बिलकुल नहीं पसंद है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा- वो (न्यासा) सिर्फ 14 साल की है।कई बार लोग ये बात भूल जाते हैं और फालतू बकवास करना शुरू कर देते हैं। जिस फोटो को लेकर वो ट्रोल हो रही है। उसने एक लॉन्ग शर्ट पहनी थी और साथ में शॉर्ट्स भी पहने थे। लेकिन शर्ट की लंबाई की वजह से उसके शॉर्ट्स दिखाई नहीं दिए।’

National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स

 

 

फेमस पेरेंट्स का खामियाजा बच्चों को क्यों ? इसके साथ ही अजय ने कहा- ‘मैं पैपराजी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे कम से कम किड्स को कैप्चर करना बंद करें। आखिर क्यों पेरेंटस के फेमस होने का खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ता है ? मुझे लगता है कि कोई भी बच्चा पैपराजी के सामने कंफरटेबल नहीं होता है। उन्हें खुद का स्पेस चाहिए। वो घर से निकलते वक्त हर बार खुद को तैयार नहीं करना चाहते। ऐसे में ट्रोलिंग वगैरह काफी दुखी करता है।’

 

दे दे प्यार दे में नजर आएंगे अजय: बता दें कि हाल ही में अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म टोटल धमाल सुपरहिट रही थी। इसके साथ ही अब अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तबू और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। वहीं ओम राउत की फिल्म तानाजी में भी अजय देवगन नजर आएंगे। वहीं राजामौली की फिल्म आरआरआर भी अजय देवगन की झोली में है। जिसमें वो आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे।