एयर इंडिया ने खाने-पीने के सामान को लेकर अपने पायलट्स को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कहा गया है कि वे ड्यूटी के दौरान बर्गर और सूप जैसा खास भोजन न मंगाया करें। उन्होंने कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना चाहिए। इस संबंध में एयर इंडिया ने एक ईमेल जारी किया है।
क्या है मामला: दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट्स के पायलट्स लगातार बर्गर और सूप आदि का ऑर्डर कर रहे थे। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइंस को इस वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते यह निर्देश जारी किया गया।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
बुधवार को भेजा गया ईमेल: एयर इंडिया के डायरेक्टर (परिचालन) अमिताभ सिंह ने इस संबंध में बुधवार को पायलट्स को ईमेल भेजा। इसमें कहा कि विमान के पायलट्स लगातार अपने लिए विशेष भोजन मंगवा रहे हैं। यह नियमों के खिलाफ है। ईमेल में कहा गया है कि चालक दल सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की स्थिति में ही विशेष भोजन मंगवा सकता है। हालांकि, वह भी डॉक्टर की सलाह के अनुरूप होना चाहिए।
इस वजह से लिया गया फैसला: एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि कई विमानों के पायलट्स अपने लिए बर्गर और सूप जैसे विशेष भोजन लगातार मंगवा रहे थे। इसका बिल एयरलाइंस को भरना पड़ता है, जिससे एयरलाइंस का खर्च बढ़ता जा रहा था। साथ ही, भोजन प्रबंधन का सिस्टम भी बिगड़ रहा था और चालक दल के लिए बनने वाला खाना बेकार हो रहा था। ऐसे में पायलट्स को कंपनी की ओर से तय भोजन सारणी का पालन करने के निर्देश दिए गए।