एएमआईएम चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में डीसीपी (साउथ जोन) के सामने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने के कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।  उन पर कांग्रेस एमएलसी शब्बीर अली के साथ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पिछले मंगलवार की देर रात पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया था। अली तेलंगाना विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत में ओवैसी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 143,323,427,506, 149 के तहत शिकायत दर्ज की है। मंगलवार को हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के दौरान मीरचौक पर एमआईएम कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। भीड़ के हिंसक होने पर लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था। तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि अली पर ओवैसी के नेतृत्व वाली भीड़ ने हमला किया। हमले में उनकी आंख और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट भी आई है। साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें