अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के 26 वर्षीय कनिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि उसने खुदकुशी नहीं की है। डॉक्टर का शव 10 जुलाई को दक्षिण दिल्ली के उसके किराये के फ्लैट में मिला था। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि शव पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ लेने के भी ठोस सबूत नहीं है जहां से उसका शव मिला था। हम विषविज्ञान रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हें जिसको आने कुछ महीने का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वे पुलिस से सलाह मश्विरा करेंगे।