गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में वांछित कथित सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने एक बयान में बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एटीएस के अधिकारियों ने पेशे से रिक्शा चालक नासिर रंगरेज (38) को रविवार (19 जून) को कर्नाटक के बेलगाम में खड़े बाजार मार्ग स्थित उसके घर से पकड़ा और 20 जून की सुबह उसे यहां लाया गया। जिन अधिकारियों ने उसे पकड़ा, उनके मुताबिक रंगरेज गुजरात में गोधरा बाद के दंगों में मारे गए मुस्लिमों का बदला लेने के इरादे से इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) द्वारा रची गई इस बड़ी साजिश का हिस्सा था।

बयान के अनुसार, ‘शहर में विस्फोट करने से पहले रंगरेज ने सिमी और आईएम से संबंद्ध अन्य कई आरोपियों के साथ मिलकर दंगों का बदला लेने के इरादे से गुजरात के पावागढ़, मध्य प्रदेश के खंडवा और केरल के वाघामोन में मुस्लिम लोगों की भर्ती की थी।’ इसके अनुसार, ‘रंगरेज सिमी का सदस्य था जो वाघामोन के आतंकी शिविर में युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया कराने के काम में शामिल था। इन प्रशिक्षण सत्रों के दौरान इन आरोपियों ने अहमदाबाद में विस्फोट करने की साजिश रची थी। इन आरोपियों का नेतृत्व आईएम संस्थापक सफदर नागोरी और यासीन भटकल ने किया था।’ एटीएस के सब इंस्पेक्टर सी आर यादव के मुताबिक, बम लगाने के लिए रंगरेज कभी अहमदाबाद नहीं आया।