वड़ोदरा नगर निगम (वीएमसी) स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरे चरण के लिए चिंहित शहरों में शामिल होने के मकसद से नया प्रस्ताव भेजेगा। वड़ोदरा के निगम आयुक्त विनोद राव ने बताया कि स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची में वड़ोदरा को शामिल करने के लिए 30 जून को केंद्र सरकार को संशोधित प्रस्ताव सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर चयन हो गया तो शहर को अगले पांच वर्षों में 500 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा। निगम ने ‘पीडब्लूूसी इंडिया’ के माध्यम से संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन, सस्ता आवास, आइटी संपर्क और डिजिटलीकरण, नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का उल्लेख है। वड़ोदरा गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी है और यह कई कारपारेट समूहों का प्रमुख केंद्र है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए संशोधित प्रस्ताव भेजेगा वीएमसी
वड़ोदरा नगर निगम (वीएमसी) स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरे चरण के लिए चिंहित शहरों में शामिल होने के मकसद से नया प्रस्ताव भेजेगा।
Written by भाषा
वड़ोदरा

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अहमदाबाद समाचार (Ahmedabad News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 28-06-2016 at 01:38 IST