इंडिगो और गो एयर एयलाइंस ने देश के जवानों के लिए एक पहल की है। दोनों एयरलाइंस ने जवानों की मदद के लिए बॉर्डर पर जाने वाले सैनिकों को चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए अपनी फ्लाइट्स में मुफ्त सुविधा देने की बात कही है। गौरतलब है कि अभी एयरफोर्स का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज आईएल 76 जवानों सहित अन्य जरूरी सामान को लेकर लेह-लद्दाख जाता है।

जवानों को मिलेगी इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस से मुफ्त सुविधा: दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस ने घोषणा की है कि चंडीगढ़ से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स में जितनी भी खाली सीट्स होंगी, उन पर जवानों को बिना किसी शुल्क यानी मुफ्त में ले जाएंगी। बता दें कि बॉर्डर पर हालात नाजुक होने के चलते जवानों को सीमा पर जल्द भेजने के लिए एयरलाइंस ने इस तरह की पहल शुरू करने की जानकारी दी। वहीं, श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स के लिए जवानों की लिस्ट सेना की तरफ से एयरलाइंस को पहले ही मुहैया करा दी जाएगी। इसके बाद खाली सीटों के हिसाब से एयरलाइंस सूचना एयरफोर्स से साझा करेगी।

खाली सीटों पर जा सकेंगे जवान: एयरफोर्स द्वारा दी गई सूची और इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के जवाब के बाद ही तय होगा कि फ्लाइट में कितनी सीटें खाली हैं और कितने जवान मुफ्त में श्रीनगर जा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए शुरू की गई है, लेकिन एयरलाइंस के मुताबिक जल्द ही इसे अन्य डेस्टिनेशंस से भी श्रीनगर के लिए चलाया जाएगा।

आईएल 76 करता है आवाजाही: बता दें कि फिलहाल एयरफोर्स का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज आईएल 76 जवानों सहित अन्य जरूरी सामानों को लेकर लेह-लद्दाख के लिए रोजाना आवाजाही करता है।