राजधानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में करीब एक सप्ताह पहले हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। इस दौरान दिल्ली अमन समिति के सदस्यों ने शोभा यात्रा के मार्ग में भंडारे का भी आयोजन किया।

शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग शहनाई बजाते भी नजर आए। इस दौरान पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। पुलिस ने इस दौरान 4 किलोमीटर के दायरे में 200 रुफ टॉप बनाए थे। इस दौरान 300 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही थी।

शोभा यात्रा अजेमरी बाजार, लाल कुंआ, चावड़ी बाजार, खारी बावली के रास्ते से होकर गुजरी। मालूम हो कि 30 जून को पार्किंग विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने हौजकाजी इलाके के दुर्गा मंदिर में पत्थरबाजी की थी। इस दौरान मंदिर की मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा था।

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद इलाके में शांति कायम करने के लिए फिर से मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करने और शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था।

इससे पहले मंदिर के पुजारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि मंदिर में आज जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी उनमें शंकर जी, एक लक्ष्मण जी, शिव परिवार और शैय्या पर लेटे विष्णु भगवान की मूर्तियां शामिल हैं. मूर्तियों की पूजा पहले से ही शुरू हो गई है. आज अभिषेक, श्रंगार और आरती का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शोभा यात्रा निकलेगी।