इलाहाबाद के एडीएम ओपी श्रीवास्तव की त्रिवेणी संगम  (गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम स्थल) किनारे पेशाब करते हुए तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि, उन्‍होंने सफाई दी है कि वह पेशाब नहीं कर रहे थे, बल्कि हाथ धोने नदी किनारे गए थे। वैसे, सरकार की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इलाहाबाद में त्रिवेणी महोत्सव की तैयारी के सिलसिले में अफसर मीटिंग के लिए जुटे थे। मीटिंग कवर करने के लिए मीडिया के लोग भी पहुंचे थे। इसी दौरान एडीएम साहब की फोटो कैमरे में कैद हो गई।

त्रिवेणी संगम हिंदुओं की आस्‍था का केंद्र है। वैसे भी सरकार गंगा की सफाई के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश सरकार से तुरंत एडीएम पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की है।