सिने स्टार आमिर खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बने अपने एक ड्राइवर दोस्त राम लखन की बीमारी का खर्च उठाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो चलाने वाले राम लखन मडुआडीह चांदपुर के एक निजी अस्पताल में लिवर इन्फेक्शन का इलाज करवा रहे थे। मंगलवार को ही वे चंदौली स्थित अपने घर पहुंचे हैं। आमिर इन दिनों चीन में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पीआर (पब्लिक रिलेशन) टीम के जरिये हालचाल जाने और इलाज में हुए खर्च की जानकारी ली।
दोस्त के गांव भी जा सकते हैं आमिर
राम लखन के बेटे राजीव के मुताबिक इलाज में अब तक करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए हैं, जिसकी जानकारी ई-मेल के जरिये आमिर की पीआर टीम को दी गई है। बुधवार को ही राजीव को आमिर खान के ऑफिस से फोन आया और उनके पिता के इलाज के खर्च के संबंध में जानकारी ली गई। राजीव के मुताबिक आमिर भारत लौटकर राम लखन से मिलने उनके गांव भी जा सकते हैं।
थ्री इडियट्स के दौरान हुई थी दोस्ती
2009 में आमिर और राम लखन की मुलाकात हुई थी। उन दिनों आमिर खान अपनी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में बनारस घूम रहे थे। तब वे राम लखन के साथ ही बनारस घूमे थे। उसी समय दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद आमिर राम लखन के बेटे की शादी में शामिल होने भी बनारस आए थे। इसके बाद फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन के दौरान भी राम लखन से मिले थे।