मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए जाने वाले लोगों को अब प्रसाद में बर्गर और चॉकलेट ब्राउनी बांटी जा रही है। यह परंपरा चेन्नई के पडप्पी के बाहरी इलाके में स्थित जय दुर्गा पीठ मंदिर द्वारा शुरु की गई है। यहां पर प्रसाद के तौर पर दिए जाने वाले साउथ इंडिया के पारंपरिक खाने हल्दी के चावल और मीठे पोंगल की जगह अब बर्गर, चॉक्लेट ब्राउनी, सेंडविच और चेरी-टमाटर का सलाद ने प्रसाद के रुप में ले ली है। यहां पर सिर्फ प्रसाद ही मार्डन नहीं मिलता, बल्कि यहां पर आने वाले श्रद्धालु एक मशीन में टोकन डालते हैं तो उन्हें उनके प्रसाद का डिब्बा मिल जाता है।

इसपर बात करते हुए मंदिर के सदस्य के.श्री. श्रीधर ने कहा कि इस परंपरा को लागू करने के बाद यहां के ज्यादा स्थानीय लोग मंदिर में दर्शन के लिए आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि साफ रसोईघर में सफाई के साथ बनने वाले भोजन का भगवान को भोग लगाया जाता है, इसलिए यह नहीं कि भगवान को सिर्फ पारंपरिक व्यंजनों का भोग लगाया जाए। इसके बाद उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बर्थडे केक प्रसाद भी शुरु किया है। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें वृद्ध श्रद्धालुओं के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें केक प्रसाद के रुप में भिजवाया जाता है। उनके इस दिन को खास बनाने के लिए मंदिर ने यह योजना शुरु की है।

श्रीधर ने बताया कि श्रद्धालुओं को यह प्रसाद देने से पहले इसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएएसएआई) द्वारा पूरे खाने को टेस्ट करवाया जाता है। एफएसएएसएआई जब इस खाने को पास कर देता है तभी हम प्रसाद का वितरण करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का भोजन आज के समय में हम कर रहे हैं, इसलिए हमारी कोशिश होती है कि हम भगवान को उसी भोजन का भोग लगाएं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ इस योजना के बाद स्थानीय लोग तो मंदिर में आ ही रहे हैं वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में पर्यटक यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं।