उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की अफवाह फैलाए जाने से क्षुब्ध एक साधु ने गुरुवार को अपना गुप्तांग काट लिया। यह जानकारी सीओ सिटी ने शुक्रवार को दी। पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कमासिन कस्बे में सड़क किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन में साधु मैदानी बाबा (45) काफी समय से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। गुरुवार को कुछ लोगों ने गांव की महिलाओं से कथित रूप से प्रेम प्रसंग का उस पर लांछन लगाया। बदनामी से आहत होकर उसने ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि साधु का गुप्तांग 80 फीसदी शरीर से अलग हो गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जिले के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। कमासिन पुलिस ने बताया कि अस्पताल में दिए गए बयान में साधु ने कस्बे के दो लोगों द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

पिछले साल केरल में एक कॉलेज स्टूडेंट ने आठ सालों से रेप करने वाले व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट दिया था।  23 वर्षीय छात्रा ने 54 वर्षीय एक स्वामी का तेजधार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट दिया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि स्वामी आठ साल पहले से उसके साथ रेप कर रहा है जब वह बारहवी कक्षा में थी। इस स्वामी की पहचान कोलम स्थित पनमाना आश्रम के स्वामी गंगेशानंद के रूप में हुई थी।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]