छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति का शव ट्रेन से बरामद किया गया है। शव के पास से एक करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शव गीताजंलि एक्सप्रेस में मिला है। शव का पता ट्रेन के पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन पहुंचने पर चला। पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। यह रुपये एक हजार और पांच सौ के नोटों के बंडल में मिला है। पुलिस जांच कर रही है व्यक्ति ने यात्रा कहां से शुरू की। साथ ही इतने पैसे कहां से आए इस बात की भी जांच की जा रही है। मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
A resident of Chhattisgarh found dead on Gitanjali Express when it arrived at Kharagpur station (WB)…(contd) pic.twitter.com/yPUCmEml36
— ANI (@ANI_news) August 20, 2016
…A bag with Rs.1 crore also recovered with the dead body. Police investigation on.
— ANI (@ANI_news) August 20, 2016