दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गर्इं। दोनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि मंगलवार सुबह संगम विहार में रहने वाले 55 साल के नंद किशोर ने अपनी पत्नी विद्यावती और दो बेटियों कविता (22) व सुमन (24) पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे पहले नंद किशोर का पत्नी से झगड़ा हुआ था। इस हमले में छोटी बेटी कविता की मौत हो गई और विद्यावती व सुमन घायल हो गर्इं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां विद्यावती की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नंद किशोर की साइकिल मरम्मत की दुकान है और वह काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त नंद किशोर के तीन छोटे बेटे घर के दूसरे कमरे में थे। शोर सुनने के बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि नंद किशोर अपनी दोनों युवा बेटियों की शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा था और इसी तनाव में उसने उन पर हमला कर दिया। तनाव के कारण वह पहले भी अक्सर पत्नी और बेटियों से झगड़ा करता रहता था।

पत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका, गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी जिला के ज्योतिनगर थाना के कर्दमपुरी में 21 साल की महिला की उसके पति ने ही हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। शव तीन दिन पहले मिला था और पुलिस ने नाले के आसपास खड़े ऑटो चालक से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुस्तफाबाद में रहने वाली अपने पिता के पास से पुजा उर्फ मीना शनिवार को पति के पास गई थी। पति ज्योतिनगर में ही रहते हैं। रास्ते में चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर पति ने शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस को उसी दिन पास के नाले से महिला का शव मिला था। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो एक ऑटो चालक ने महिला और उसके पति के बीच हुए झगड़े को बताया तभी पुलिस ने ऑटो वाले की मदद से ही पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूजा के घरवालों से पूछताछ की तो पता चला कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था तो पूजा मायके आ जाती थी। शनिवार को वह पति के घर जाने के लिए निकली जहां रास्ते में उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया।