तेलंगाना के वारंगल में सेल्फी लेने के चक्कर में पांच इंजीनियरिंग स्टूडेन्ट की शनिवार को मौत हो गई। ये सभी स्टूडेन्ट वारंगल के धर्मसागर जलाशय में तैराकी करने पहुंचे थे। मरनेवालों में 2 छात्राएं भी हैं। पुलिस के मुताबिक, जब ये लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पानी में उतरकर एक पत्थर पर सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और सभी उसे बचाने के चक्कर में डूब गए। मारे गए लोगों की पहचान पी सर्व्या रेड्डी (19), पी विनूतना (18), पी सिवसाईकृष्णा (20) और करनी सिवसाई (19) के रूप में की गई है। ये सभी लोग विद्यादेवी इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड ईयर में पढ़ते थे। एक अन्य छात्र की लाश की तलाश की जा रही है।

वारंगल के पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने और चेतावनी के बावजूद सभी स्टूडेन्ट जलाशय के प्रतिबंधित क्षेत्र में उतरे जिसकी वजह से उनकी डूबकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना फिर न हो। इस बीच, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक केस दर्ज मामले की छानबीन कर रही है।

Read Also-भोपाल: नेशनल लेवल एथलीट पूजा कुमारी की मौत, सेल्फी लेते हुए फिसला पांव