केरल के पल्लीपुरम में सीआरपीएफ के कैंप में खाना खाने करने के बाद रविवार (2 अप्रैल) को कम से कम 400 जवान बीमार हो गए। आशंका है कि खराब खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। पुलिस का कहना है कि खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत जवानों को हुई जिसके बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 109 जवानों को यहां के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को राज अस्पताल जाकर जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।