सहारनपुर जिले में शुक्रवार रात तेज वर्षा के कारण एक मकान के गिर जाने से उसमे दबकर तीन बच्चों की मोत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गये। अवर पुलिस अधीक्षक नगर संजय सिह ने आज बताया कि थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत मानकमउ में सब्जी बेचने वाला इसरार बीती रात अपने मकान में परिवार के साथ सो रहा था तो तेज वर्षा के कारण उसका मकान गिर पडा और परिवार के सभी सदस्य इस मकान के मलबे मे दब गये ।
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर इस मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया । जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने इसरार के तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया । संजय सिह ने बताया कि इस हादसे मे रूमाना :17: फरहान :14: और रहमान :11: की मोत हो गई जबकि इसरार और उसकी पत्नी सहित एक अन्य परिजन की हालत भी गम्भीर बनी हुई है ।