26/11 हमले के सुरक्षा ऑपरेशन में शामिल रिटायर्ड सिक्योरिटी डॉग टाइगर की पिछली रात मौत हो गई। उसके साथी डॉग सीजर ने उसके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। टाइगर का अंतिम संस्कार मुंबई में पूरे सम्मान के साथ किया गया। पुलिस द्वारा पूरे सम्मान के साथ उसके मृत शरीर को ले जाने की तस्वीरें जारी की गई हैं। तस्वीरों में टाइगर के साथी और दोस्त सीजर को उसके शव के पास बैठे देखा जा सकता है। गौरतलब है कि टाइगर अपने रिटायरमेंट के बाद से फार्म हाउस में ही रहता था। जारी की गई कुछ पुरानी तस्वीरों में मैक्स, सुल्तान, टाइगर और सीजर को साथ में फार्म हाउस में आराम करते देखा जा सकता है। टाइगर के बाकी साथी भी 26/11 हमले के वक्त पुलिस फोर्स का हिस्सा थे। बता दें कि पशु प्रेमी फिजा शाह इस फॉर्म हाउस में पुलिस फोर्स के रिटायर्ड कुत्तों की देखभाल करती हैं।