एक उभरती मॉडल का ईमेल और सोशल नेटवर्किंग अकाउंट कथित तौर पर हैक करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। साइबराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। शहर की 23 वर्षीय उभरती मॉडल को पांच मई को उसके अन्य ईमेल आईडी पर अलर्ट मिले कि उसके जीमेल, फेसबुक और आईक्लाउड अकाउंट्स पर संदिग्ध लॉग-इन हो रहा है। दो सप्ताह बाद मॉडल ने पाया कि उसकी कुछ निजी तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप अनजान नंबर से वाट्सएप के जरिये भेजी गई थीं। उसकी शिकायत पर साइबर अपराध पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि उसके अकाउंट हैक कर लिए गए थे।